हमें सख्त निर्णय लेने को मजबूर न करें', Supreme Court ने केंद्र सरकार को दिया Ultimatum | PM Modi

2023-02-04 1

कॉलेजियम व्यवस्था के खिलाफ सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच जारी शीतयुद्ध के बीच अब ऐसा लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट....'बस....अब बहुत हो गया....'' वाली स्थिती में पंहुच गया है. और इस मसले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ एक्शन लेने के बारे में सोच रहा है. अगर सुप्रीम कोर्ट सरकार के खिलाफ कोई इस समय कोई कार्रवाई करता है तो क्या होगा? अडानी समूह के गिरते शेयरों के बीच सरकार को विपक्ष लगातार घेर रहा है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट मोदी सरकार के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो क्या मोदी सरकार इसे झेल पाएगा? इस विडियो में हम जानेंगे कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ultimatum यानी आखिरी चेतावनी देते हुए क्या कहा ? उससे पहले आपसे अपील ही कि इस विडियो को लाइक करें और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें.

#SupremeCourt #PMModi #KirenRijiju #Collegium #ModiGovt #CentreGovernment #Ultimatum #BJP #CJI #Judiciary #Democracy #Constitution #HWNews

Videos similaires